• support@dalhangyanmancs.res.in

मूंग का पौधा व फसल

मूंग की फसल
मूंग भारत की पारम्परिक दलहनी फसलें हैं। यह फसल विभिन्न फसल प्रणालियों में आसानी से सम्मिलित हो जाने के कारण मूंग का दलहनी फसलों में विशेष स्थान है। भारत में मूंग खरीफ, रबी व जायद/गर्मी तीनों में उगाया जाता है।  
बसंत एवं ग्रीष्मकालीन मूंग आच्छादित फसल का कार्य कर वायु मृदा क्षरण को रोकती है तथा भूमि की ऊपरी उपजाऊ सतह की रक्षा करती है।