• support@dalhangyanmancs.res.in

हरा फुदका या जैसिड (लीफ हापर)

हरा फुदका या जैसिड (लीफ हापर)  

पत्तियों के किनारे का पीले रंग का होना, तत्पश्चात् पत्तियों का मुड़ जाना इस कीट के प्रकोप के मुख्य लक्षण हैं। जो पादप रस की कमी के कारण व कीट की जहरीली लार के पत्तियों में प्रवेश करने के उपरान्त दिखाई देता है। अधिक प्रकोप की दशा में पत्तियों के किनारे मुड़ जाते हैं। तथा पत्तियां बाद में सूख जाती हैं। पौधों की वृद्धि रुक जाती है। यह कीट सभी दलहनी फसलों की उपज में भारी कमी करता है।