• support@dalhangyanmancs.res.in

चांदनी रोग

इस रोग से पौधो पर एक सेमी. व्यास के बडे़-बडे़ गोल बादामी और गड्ढे़ वाले दाग पड़ जाते है। इन दागों के चारों ओर गहरे रंग की किनारी भी होती है । तने पर घेरा बनाकर यह रोग पौधे को मार देता है । रोग मुक्त बीज ही बोयें। 3 ग्राम थीरम दवा प्रति कि.  ग्रा. बीज की दर से मिलाकर बीजोपचार करें।